गढ़वा: गढ़वा जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए मंगलवार को स्थानीय समाहरणालय में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हुई इस बैठक के दौरान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर त्वरित जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करें. उपायुक्त ने स्टॉक यार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण या एनजीटी) ने बालू खनन पर 10 जून से लगी रोक 15 अक्तूबर से हटा ली है. चिह्नित बालू घाटों से अब बालू का उठाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बालू के बिना विकास कार्य बाधित हो रहा था. अब आम जनों को आसानी से बालू उपलब्ध हो पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें