बीडीओ ने अबुआ आवास के 23 लाभुकों को दी चेतावनी

बीडीओ ने अबुआ आवास के 23 लाभुकों को दी चेतावनी

By SANJAY | May 22, 2025 8:56 PM
an image

विशुनपुरा.

विशुनपुरा बीडीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 23 अबुआ आवास के लाभुकों को दो नोटिस देने के बावजूद अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दो दिन के अंदर कार्य शुरू करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाभुकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. इन लाभुकों ने एक वर्ष पूर्व अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपये ली पर आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है. इनमे अमहर खास पंचायत की मनोरमा देवी, विशुनपुरा पंचायत के कांति कुंवर, संगीता देवी, इंद्रा देवी, सुमन कुमारी, शशि देवी व पिंटू कुमार, पतिहारी की सोहावन देवी, सोमा देवी, रीता देवी, सीमा देवी व कुसमी देवी, पिपरी कला में बसंती देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, रामपति देवी, फुवंती देवी, सरांग में ललती देवी, शीलवंती देवी, सुनीता देवी, लीलावती कुंअर, रंगीला कुमारी व सुशीला देवी शामिल हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में सत्र 2023-2024 में 260 अबुआ आवास की स्वीकृति हुई थी. इन सबकी प्रथम किस्त की राशि 30- 30 हजार रुपए दी गयी थी. पर कुल 23 लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने राशि लेने के बावजूद आज तक आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. यह सरकारी राशि के गबन का मामला है. इन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अंतिम चेतावनी दी जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version