कांडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का बेहतर प्रदर्शन

कांडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का बेहतर प्रदर्शन

By SANJAY | May 27, 2025 9:50 PM
an image

कांडी.

कांडी प्रखंड के किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार दुबे ने बताया कि इस वर्ष उनके स्कूल से 43 बच्चे मैट्रिक परीक्षा लिखी थी. सभी ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है. उन्होंने बताया कि स्कूल के टॉप टेन में शशि कुमार मेहता 92.80 प्रतिशत, रुखसार खातून 91.80, अमीषा शरण 91, हर्षित मिश्रा 90.80, रुद्र प्रकाश दुबे 90.40, शुभम कुमार 89.60, रोहित कुमार 89.20, साक्षी कुमारी व नेहा कुमारी 88.60, अभिषेक कुमार मेहता 88.20, खुशी कुमारी, खुश नजर बानो व ज्योति कुमारी 88 प्रतिशत शामिल हैं. उधर राजकीयकृत प्लस टू महंत श्री राम चन्द्रपुरी उच्च विद्यालय गरदाहा का मैट्रिक का रिजल्ट 97.2 प्रतिशत हुआ है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने बताया कि इस वर्ष उनके विद्यालय से 318 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें 309 पास हुए हैं. कुल 84 विद्यार्थी प्रथम, 189 द्वितीय व 36 ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है. जबकि नौ बच्चे अनुतीर्ण रहे हैं. जयंसी गुप्ता 84.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है. वह मध्य विद्यालय अधौरा में कार्यरत सहायक अध्यापक धनंजय कुमार गुप्ता की पुत्री है. इसी तरह से लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी की छात्रा व जिया मोबाइल सेंटर कांडी के प्रोपराइटर गुड्डू मेहता की बेटी है. जिया कुमारी 464 अंक 92.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है. जबकि हनी कुमारी ने 443 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version