भवनाथपुर में पावर प्लांट के मुद्दे पर भाजपा व झामुमो आमने-सामने

भवनाथपुर में पावर प्लांट के मुद्दे पर भाजपा व झामुमो आमने-सामने

By SANJAY | March 24, 2025 8:57 PM
an image

भवनाथपुर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित 1320 मेगावाट पावर प्लांट को लेकर सियासत गरमा गयी है. वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे पर पूछे गये सवाल के जवाब में सरकार ने असमर्थता जतायी, जिससे भाजपा और झामुमो के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक अनंत प्रताप देव का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि सरकार ने पावर प्लांट लगाने के वादे से मुंह मोड़ लिया है, जिससे औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर प्रभावित हो रहे हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में दयानंद सोनी, रवि पाल, घनश्याम शुक्ला, चंदन ठाकुर, भानु गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि झूठे वादों के जरिये सरकार जनता को ठग रही है. झामुमो ने भी पूर्व विधायक का पुतला फूंका इसके जवाब में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही का पुतला जलाकर भाजपा पर हमला बोला. झामुमो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही सेल के बंद क्रॉसिंग प्लांट की नीलामी में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त थे. झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में विनोद कुमार सिंह, ललू राम, गोपाल यादव, ब्रजेश सिंह, शमशेर अंसारी व सुशीला देवी ने कहा कि भाजपा सरकार में हुई गड़बड़ियों का पर्दाफाश होने से विपक्ष बौखला गया है और झूठे आरोप लगा रहा है. पावर प्लांट : वादा, शिलान्यास और सियासी उलझन भवनाथपुर में 1320 मेगावाट पावर प्लांट का शिलान्यास 19 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तत्कालीन विधायक अनंत प्रताप देव ने किया था. लेकिन सत्ता बदलते ही झारखंड में रघुबर दास की सरकार आयी. वहीं भानु प्रताप शाही विधायक बने. अब मौजूदा सरकार इस परियोजना को लेकर चुप है, जिससे स्थानीय जनता निराश है. दूसरी ओर सेल के बंद प्लांट की नीलामी को लेकर भी विवाद गहराता जा रहा है. जनता को बेवकूफ बना रहे हैं दोनों लोग : सुशील चौबे इंटक त्रिपाठी गुट के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने दोनों दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जनता को बेवकूफ बनाने का खेल है. झामुमो राज्य में और भाजपा केंद्र में सत्ता में है, फिर भी दोनों विकास के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं. इससे न तो क्षेत्र का विकास होगा न हीं समस्याओं का हल. पूर्व विधायक की नाकामी का परिणाम : उमेंद्र यादव सपा नेता उमेंद्र यादव ने कहा कि भवनाथपुर पलायन और बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, लेकिन दोनों दल सिर्फ एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पावर प्लांट का रद्द होना रघुबर दास और भानु प्रताप शाही की नाकामियों का नतीजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version