पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का मशाल जुलूस
पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा ने शहर में निकाला मशाल जुलूस
By SANJAY | April 23, 2025 9:35 PM
गढ़वा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान से रंका मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला व आक्रोश प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि पाकिस्तान ने साजिश कर भारत पर कायराना हमला किया है. धर्म व संप्रदाय पूछकर हिंदुओं पर हमला किया गया है. लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार ऐसे आतंकी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान शायद यह भूल रहा है कि भारत में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री बैठा है, जो दुश्मनों को घर में घुस कर मारता है. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय चौबे ने कहा कि हमला करनेवाले दुनिया के किसी कोने में होंगे, उनका नेस्तनाबूद होना तय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से भारत की पीठ पर वार किया है, लेकिन अब वह खेल नहीं चलेगा. जिस तरह से निहत्थे लोगों पर आतंकवादियों ने हमला किया है, वह कायरता की पराकाष्ठा है. धर्म के आधार पर गोलीबारी की गयी है, जो अत्यंत ही निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि भारत शक्तिशाली देशों में शामिल हो चुका है. भारत पर हमला करनेवाले आतंकवादी विश्व के किसी भी जगह छुपे होंगे वे बच नहीं पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है