बीएनटी संत मैरी के टॉपर को मिलेगी 35 हजार की छात्रवृत्ति
बीएनटी संत मैरी के टॉपर को मिलेगी 35 हजार की छात्रवृत्ति
By SANJAY | May 14, 2025 9:32 PM
गढ़वा.
सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएनटी संत मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर शुभकामना दी गयी. विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम बेहतर होता रहा है. यह यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने इस अवसर पर परीक्षा में विद्यालय टॉपर को 35 हजार रु की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य ने घोषणा की कि विद्यालय की दसवीं टॉपर स्नेहलता के साथ-साथ अन्य सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष स्कॉलरशिप का लाभ दिया जायेगा. इससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्द्धा की भावना जगेगी. मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत किया.
12वीं में बेहतर किया : 12वीं इसी तरह से सेकेंडरी कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में टॉप टेन में प्रतीक मणि त्रिपाठी 86 प्रतिशत, उत्कर्ष मणि त्रिपाठी 82 प्रतिशत, शिवम कुमार मिश्रा 80.2 प्रतिशत, नंदनी कुमारी एवं सत्यम कुमार सिन्हा 77.6 प्रतिशत, नंदिनी कश्यप, ईशा कश्यप एवं पलक तिवारी ने 73 प्रतिशत व नैंसी कुमारी एवं स्मृति कुमारी को 72 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है