बुद्ध ने सिखाया त्याग, सेवा, अहिंसा और सच्चा ध्यान

बुद्ध ने सिखाया त्याग, सेवा, अहिंसा और सच्चा ध्यान

By SANJAY | May 12, 2025 9:46 PM
an image

गढ़वा.

आरके पब्लिक स्कूल में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विशेष असेंबली का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने बच्चों को भगवान बुद्ध के जीवन से प्रेरित कर बुद्ध के दिखाये मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध को आध्यात्मिक गुरु भी माना जाता है. भगवान बुद्ध उन महान पुरुषों में से एक हैं जिन्होंने मानवता को शांति, अहिंसा और आत्मशुद्धि का मार्ग दिखाया. भगवान बुद्ध के उपदेश चार आर्य सत्य और अष्टांगिक मार्ग आज के युग में अधिक प्रासंगिक हैं. मौके पर महात्मा बुद्ध की वंदना के साथ उनके ज्ञान व उपदेश पर आधारित निबंध और पोस्टर का प्रस्तुतीकरण किया गया. बच्चों को हंस किसका एवं महात्मा बुद्ध और अंगुलीमाल की कहानी सुनाकर उनके आदर्श एवं व्यक्तित्व को भी दर्शाया गया.

निबंध लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन : निबंध लेखन में अक्षरा सिकरवार, अनुष्का पांडेय, रिया गुप्ता और वैष्णवी मिश्रा तथा पोस्टर प्रतियोगिता में दीपांजलि भारती, सूफी आफरीन, ज्योति रानी, आभास पटनायक, सभ्यता विश्वकर्मा और स्नेहा कुमारी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version