चिनिया को बाल मजदूर मुक्त बनाया जायेगा

चिनिया को बाल मजदूर मुक्त बनाया जायेगा

By SANJAY | May 6, 2025 9:41 PM
feature

चिनिया.

स्थानीय प्रखंड सभागार मे मंगलवार को जन साहस संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के संयुक्त तत्वाधान में बीडीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमेें मुख्य रूप से पलायन, मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी सहित मजदूरों की विभिन्न चुनौतियों को लेकर चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ सुबोध कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार, पीएलवी गोपाल चौबे, राम प्रताप सिंह, मदन दीप कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रवासी मजदूरों ने अपने अनुभव साझा किये. इस अवसर पर जन साहस संस्था के जिला समन्वयक जहूर अंसारी ने प्रवासी मजदूरों का पंचायत में पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया. बीडीओ श्री कुमार ने मजदूरों के प्रकार, उनका भुगतान प्रक्रिया एवं मजदूरी दर की जानकारी दी. साथ ही जन साहस संस्था को अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अपने प्रखंड को बाल मजदूर मुक्त बनाने के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी मजदूरों को कानूनी प्रक्रिया एवं सुरक्षा में यथासंभव सहयोग करने तथा बाल मजदूरों को चिह्नित कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रमुख सुनैना देवी ने प्रवासी मजदूरों के साथ होने वाले परेशानियों और उसका समाधान करने में संस्था को सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यशाला में उपस्थित मुखिया ने अपने-अपने पंचायतों में प्रवासी मजदूरों का निबंधन करने और श्रम विभाग से पत्राचार कर कैंप आयोजित करने के लिए सहमति बनायी. इस अवसर पर संस्था के संतोष पासवान, अनील कुमार एवं काजल रानी ने प्रवासी मजदूरों के लिए झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यशाला में उपस्थित मजदूरों ने भी अपनी चुनौतियों पर बात की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version