भंडरिया व रमकंडा में इसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व

भंडरिया व रमकंडा में इसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व

By SANJAY | April 13, 2025 8:57 PM
feature

भंडरिया.

प्रखंड के कंजिया गांव स्थित चर्च में रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया. खजूर डालियों के आशीष के बाद भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने खजूर की डाली लहराते हुए तथा मसीही गीत गाते हुए जुलूस निकाला. उक्त अवसर पर पलामू धर्मप्रांत के विशप थियोडर मसकेर्न हस, पारिस प्रिस्ट वाल्टर होंम्रोम, जेवियर कंडुलना एवं जुवेल कुजूर सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया. मौके पर विशप थियोडर मसकेर्न हस ने कहा कि आज ही से कलीसिया में पूजन वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष की शुरुआत होती है. हम इस रविवार को पुण्य सप्ताह के रूप में पुकारते हैं. क्योंकि यह सप्ताह हमारे पवित्र जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज पवित्र सप्ताह का प्रथम दिन है. उन्होंने कहा कि पवित्र सप्ताह यानी प्रभु यीशु के अंतिम क्षणों का अतिमहत्वपूर्ण जीवन, जहां यीशु मानव जाति की मुक्ति के लिए अपने जीवन का बलिदान देते हैं. वह अपने जीवन के अंतिम समय में दुनिया की शांति, प्रेम-मिलाप और प्रेम के लिए येरुशलम में प्रवेश करते हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर बिराजपुर मुखिया प्रतिनिधि शिवलखन लकड़ा, पंचायत समिति पति नोवस कच्छप, सर्कल अध्यक्ष मंगल दास तिर्की, शंभु लकड़ा, भलेरियन तिर्की, निरोज लकड़ा, पीटर केरकेट्टा, सुष्मानति कच्छप, सुनीला लकड़ा, अंजू माला मिंज, पवन कच्छप,जोनशन एक्का, मंजू मोजेस्ता लकड़ा, एडमोन केरकेट्टा, पितर गिद्धि, सतीश तिर्की व सुनील खाखा समेत भारी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version