मसीहियों ने यीशु के सात वचनों का स्मरण कर उपवास तोड़ा

मसीहियों ने यीशु के सात वचनों का स्मरण कर उपवास तोड़ा

By SANJAY | April 18, 2025 9:01 PM
an image

भंडरिया.

ईसाई अनुयायियों का महत्वपूर्ण पर्व गुड फ्राइडे को लेकर गढ़वा जिले के आदिवासी बहुल भंडरिया, बड़गड व रमकंडा के विभिन्न क्षेत्रों के गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु के सात वचनों का स्मरण कराने के बाद मसीही समुदाय ने उपवास तोड़ा. वहीं प्रार्थना सभा में पहुंचे मसीही समुदाय को जलपान कराया गया. इन क्षेत्रों के भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएनआइ, कंजिया के रोमन कैथोलिक, खजूरी के प्रार्थना भवन, बेेथेल चर्च व जीइएल चर्च में पादरी ने मसीही समुदाय को उपदेश दिया. सीएनआइ चर्च भंडरिया में पादरी अलिकसीयूस गुड़िया ने कहा कि जब भी संसार में पाप का स्तर बढ़ता है, तब उसे समाप्त करने के लिए किसी पुण्य आत्मा का अवतार होता है. कहा कि गुड फ्राइडे वह दिन है जब हम यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हैं. गुड फ्राइडे का दिन यीशु की महानता, प्रेम की उच्चतम अभिव्यक्ति, उनके बलिदान और नेक इरादों का प्रतीक है.

उपस्थित लोग : मौके पर प्रचारक जेम्स कुजूर, राजन किस्फोटा, करण किस्फोटा, जीवन गिद्दी, आनंद मसीह बाखला, तीमुथियुस कुजूर, अमल प्रभात तिर्की, मेरुलीन बाखला, केश्वर तिर्की, नीलकांत समद, नीलम समद, प्रभु दयाल, मनाथ केरकेट्टा, किरुस समद, सुशीला केरकेट्टा व शीतल पवन तिर्की समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version