नागरिकों को देश की आंतरिक सुरक्षा का प्रयास करना चाहिए

नागरिकों को देश की आंतरिक सुरक्षा का प्रयास करना चाहिए

By SANJAY | May 10, 2025 9:28 PM
an image

गढ़वा.

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा टॉपिक पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के बीच चेतना सत्र के दौरान परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के जीव विज्ञान व्याख्याता सुशील कुमार ने कहा कि सुरक्षा किसी भी प्रकार की हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं. हम नागरिकों को अपने देश की सुरक्षा की खातिर आवश्यकतानुसार सर्वांगीण सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए. देश की बाह्य अवांछित तत्वों से हमारे देश के बहादुर एवं जाबांज सैनिक लड़ रहे हैं. इधर हम नागरिकों को देश की आंतरिक सुरक्षा का हरसंभव प्रयास करना चाहिए. वर्तमान हालात के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित किये जाने चाहिए.

उपस्थित लोग : मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य अनय कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार तिवारी, रणजीत बरनवाल, राकेश कुमार वर्मा, प्रयोगशाला सहायक विकास कुमार, फैज अहमद, अनामिका हेरेंज, व्यावसायिक प्रशिक्षक दीपक कुमार तिवारी, अरविंद कुमार एवं शिवानी कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version