प्रतिनिधि, डंडई डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में कराया जा रहा है. घायलों में एक पक्ष के मंतु यादव, प्रमोद यादव, नन्हकी देवी, मंती देवी, कमोदा देवी, तथा दूसरे पक्ष के उषा देवी, सुखन यादव, का नाम शामिल है. एक पक्ष की रामाधार यादव ने बताया कि 44 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही सुखन यादव मुखन यादव यादव लालमोहन यादव नंदू यादव नंदकुमार यादव धर्मेंद्र यादव कमला कुंवर उषा देवी मनिका देवी के साथ विवाद बढ़ गया. जिसमें उक्त लोगों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हम लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि 44 डिसमिल जमीन में मेरा पूर्वजों का है जिसका जोत कोड हम लोग कर रहे थे इसी जमीन में हमलोग का घर भी है. परंतु विपक्ष के लोगों के द्वारा उक्त जमीन को अपना बताते हुए एक राय होकर लाठी डंडे से लैस होकर घर को तोड़ने के लिए दबाव बनाया गया. जब हम लोग घर नहीं तोड़ने का विरोध किये तो उक्त लोग मारपीट कर हम लोगों को घायल कर दिया. इधर वहीं दूसरा पक्ष के नंद कुमार यादव का कहना है कि 10 फीट लंबी हमारी जमीन में मंटू यादव, प्रमोद यादव वगैरह के द्वारा कब्जा किया जा रहा था जो हमलोग के हिस्से का है जिसको लेकर विवाद बढ़ी थी. जब हम लोग उसका विरोध किये, तो उक्त लोग मारपीट पर उतारू हो गया और हम लोगों को लाठी डांटे से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया. न्याय को लेकर स्थानीय थाना में हम लोग आवेदन दिये हैं.मामले में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है, जिसमें एक तरफ के तीन और दूसरे तरफ के दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं दोनों तरफ से मामले को लेकर आवेदन मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें