सीओ पर बुजुर्ग से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप, एसडीएम ने की जांच

उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार पांडेय ने मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर लगे बुजुर्ग से दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोपों की जांच की.

By DEEPAK | July 19, 2025 10:10 PM
an image

प्रतिनिधि, मझिआंव उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार पांडेय ने मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर लगे बुजुर्ग से दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोपों की जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दोनों पक्षों से बातचीत कर उनके बयान कलमबद्ध किये.

तलसबरिया पंचायत के अधौरा गांव निवासी 78 वर्षीय मंजूर अहमद खान का आरोप है कि उन्होंने भूमि से संबंधित दाखिल-खारिज के पुराने दस्तावेज की आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी थी. इसी बात से नाराज़ होकर सीओ प्रमोद कुमार ने गाली-गलौज और मारपीट की. मंजूर खान का कहना है कि वे भूमि मापी का आवेदन लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन आवेदन लेने के बजाय सीओ ने पुराने आरटीआइ पर नाराज़गी जतायी और बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि सीओ ने कहा, 1971 के दस्तावेज जल गये हैं और फिर अभद्र व्यवहार किया.

यह पहला मामला नहीं है जब सीओ प्रमोद कुमार पर आरोप लगे हैं. 20 जून को नारबिंद कुमार और श्याम बिहारी साव ने आरोप लगाया था कि सीओ ने 50 हजार की रिश्वत मांगी और जब उन्होंने काम न होने पर अपनी राशि वापस मांगी, तो सीओ ने उन्हें सड़क पर दौड़ाया. उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

इस मामले में अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मंजूर अहमद 1971 के खतियान की नकल मांग रहे थे, जबकि मझिआंव अंचल कार्यालय में 1975 से ही अभिलेख उपलब्ध है. 1971 में मझिआंव, हुसैनाबाद (पलामू) अंचल के अधीन था, इसलिए संबंधित दस्तावेज यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी बार-बार मांगना परेशान करने वाला व्यवहार है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मझिआंव अंचल कार्यालय में अभिलेखागार में दो बार आग लगने की घटना भी हो चुकी है, जिससे पुराने कागज़ात नष्ट हो चुके हैं.

एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दोनों पक्षों से बयान लिया गया है और जांच रिपोर्ट उपयुक्त को सौंपी जायेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी और किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version