गढ़वा. समाहरणालय गढ़वा के सभागार में रविवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में नरकोड (नार्को कोऑडिर्नेशन सेंटर) कमेटी से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय व अन्य संबंधित सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के लिए सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्र में अफीम एवं गांजा की खेती पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया. बिना पर्ची के कफ सीरप की बिक्री न हो : इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर गढ़वा को निर्देश दिया गया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सीरप की बिक्री न करें एवं समय-समय पर दवा दुकानों के स्टॉक की संपूर्ण जांच करें. पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को गढ़वा जिला के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में नशा निरोधक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने को कहा गया. मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की निगरानी : बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पुलिस विभाग निगरानी रख रहा है. गढ़वा जिला में मादक पदार्थों की खेती की सूचना नहीं है. ऐसी सूचना मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. उपस्थित लोग : बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, नगर उंटारी एसडीओ प्रभाकर मिर्धा व रंका एसडीओ रूद्र प्रताप उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें