कॉफी विद एसडीएम : परंपरागत ढोल-वादक होंगे आमंत्रित मेहमान

कॉफी विद एसडीएम : परंपरागत ढोल-वादक होंगे आमंत्रित मेहमान

By SANJAY | March 30, 2025 9:36 PM
an image

गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह अनुमंडल क्षेत्र के वैसे परंपरागत वाद्य कलाकारों को आमंत्रित किया है, जो ढोल, नगाड़ा व मांदर बजाकर अपनी जीविका चलाते आ रहे हैं. संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहर में भी कई ऐसे परिवार हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी ढोल, नगाड़ा, मांदर के व्यवसाय से जुड़े हैं तथा अपनी जीविका चला रहे हैं. हालांकि तकनीक के इस दौर में धीरे-धीरे इनकी मांग घटने से उनकी जीविका पर संकट आ रहा है. ऐसे कलाकारों को उन्होंने अपने यहां बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रस्तावित कॉफी विद एसडीएम में आमंत्रित किया है ताकि उनसे संवाद के क्रम में यह जाना जा सके कि वर्तमान में उनकी क्या समस्याएं हैं तथा उन्हें प्रशासनिक स्तर से किस प्रकार की मदद दी जा सकती है.उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के परंपरागत वाद्य कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे समय निकालकर उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार दो अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय में अवश्य पधारें, ताकि न केवल वे अपनी निजी या सामूहिक समस्याओं एवं शिकायतों को इस अनौपचारिक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे, बल्कि वे चाहें तो इस दौरान अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए कुछ रचनात्मक सुझाव भी दे सकेंगे. इस दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया जायेगा. गत 17 सप्ताह से चल रहा है कार्यक्रम : एसडीओ ने बताया कि कॉफी विद एसडीएम को शुरू हुए 17 सप्ताह हो चुके हैं. लगातार 17 सप्ताह से चल रहे इस संवाद कार्यक्रम में अब तक समाज के विभिन्न वर्गों को आमंत्रित कर न केवल उनकी समस्याओं को सुना गया बल्कि उनके समाधान की दिशा में भी यथासंभव कार्रवाई की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version