कंप्यूटर शिक्षा आज की जरूरत : एसडीओ

शहर के काली मंदिर के पास शुक्रवार को नेशनल कंप्यूटर सेंटर खोला गया

By DEEPAK | May 16, 2025 9:45 PM
an image

गढ़वा. शहर के काली मंदिर के पास शुक्रवार को नेशनल कंप्यूटर सेंटर खोला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि किसी भी संस्थान का उद्देश्य ठीक होना चाहिए. अगर उद्देश्य ठीक रहेगा, तो यह संस्थान निश्चित तौर से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट किया जाये, ताकि वे तकनीकी रूप से दक्ष होकर रोजगार पा सकें. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज की जरूरत है. बिना कंप्यूटर के कोई भी कार्य संभव नहीं है. इसलिए सभी लोगों को कंप्यूटर चलाने आना चाहिए. निदेशक अल्ताफ हुसैन ने अपने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, सीएम एक्सीलेंस बालिका उवि की प्राचार्य शिल्पी कुमारी, डॉ कुलदेव चौधरी, डॉ असजद अंसारी, मदन प्रसाद केसरी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर डॉ नौशाद आलम, डॉ शमीम अंसारी,फिरोज अंसारी, असगर अंसारी, फरियाद अंसारी, फिरदौस आरा, विकास दुबे, आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version