समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ना हमारी प्राथमिकता : जयराम

समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ना हमारी प्राथमिकता : जयराम

By SANJAY | April 12, 2025 9:13 PM
feature

गढ़वा. अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का केंद्रीय महाअधिवेशन शनिवार को स्थानीय उत्सव गार्डन में संपन्न हुआ. इसमें कमलापुरी समाज के देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया. महाधिवेशन में संगठन को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद कमलापुरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज को विकास की मुख्यधारा में भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि समाज को एक सशक्त पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समाज से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसा करके ही हम समाज में प्रेरणा और मिसाल कायम कर सकते हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा और राजनीति जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने का आह्वान किया, ताकि समाज को मजबूती मिल सके. आज पारित होंगे विभिन्न प्रस्ताव : कार्यक्रम का संचालन कर रहे विनोद कमलापुरी ने बताया कि यह दो दिवसीय अधिवेशन था. शनिवार को केंद्रीय महाधिवेशन हुआ. वहीं रविवार को उत्सव गार्डेन में ही प्रांतीय महाअधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. अंतिम दिन विभिन्न प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा जिलाध्यक्ष मनीष कमलापुरी, बंशीधर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, सचिव प्रमोद प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमलेश कमलापुरी, अजीत कुमार, सचिव अविनाश कमलापुरी, गढ़वा उत्तरी अध्यक्ष संतोष कुमार कमलापुरी, सचिव अमित कमलापुरी सहित काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version