छात्र से पैर दबवाने की खबर पर उपायुक्त ने करायी जांच

छात्र से पैर दबवाने की खबर पर उपायुक्त ने करायी जांच

By SANJAY | March 26, 2025 9:39 PM
an image

भवनाथपुर. छुट्टी के बाद शिक्षकों ने बच्चे को रोककर सिर व पैर दबवाया- शीर्षक से प्रभात खबर में बुधवार को प्रकाशित खबर पर उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ नंदजी राम ने इसकी जांच की. उत्क्रमित प्राथमिक मवि बेल पहाड़ी पहुंच कर उन्होंने मामले की जानकारी ली. जाच के क्रम में बीडीओ ने कक्षा दो के छात्र से पूछताछ की. इसपर छात्र ने शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल के द्वारा विद्यालय से छुट्टी के बाद रोककर कमरे में बंद कर सिर व पैर दबवाने की बात बतायी. साथ ही कक्षा चार व पांच के छात्रों ने बताया कि बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. शिक्षक धीरेंद्र पाल भी हमेशा शराब के नशे में विद्यालय आते हैं. दोनों शिक्षक बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं. पूछताछ के दौरान पीड़ित छात्र छात्र के पिता एवं मां ने जांच अधिकारी को बताया कि सोमवार को छुट्टी के बाद बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो उन लोगों की चिंता बढ़ गयी. मां ने कहा कि उनके पति भवनाथपुर में टायर पंक्चर बनाने की दुकान चलाते हैं. उन्हें सूचना मिलने पर उन्होंने शिक्षक प्रदीप पाल से बच्चे के बारे में पूछा. करीब दो घंटे बाद विद्यालय पहुंचे, तो बेटा वहीं मिला. शिक्षक प्रदीप पाल ने कहा कि जब वह वहां पहुंचे, तो बच्चे के हाथ में कुरकुरे था. प्रधानाध्यापक अखलाक अंसारी ने बीडीओ को बताया कि मंगलवार को अभिभावक से घटना की जानकारी मिली थी. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे : बीडीओ इसपर बीडीओ नंदजी राम ने सभी शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शर्म की बात है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय बच्चों के साथ गंदी हरकत करते हैं. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में शिक्षको की हरकत की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान दोनों आरोपी शिक्षक विद्यालय में नहीं थे. धीरेंद्र पाल ने सीएल लगा दिया था. वहीं बबन सिंह बगैर सूचना के गायब थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version