डीसी ने प्रभात खबर के खबर पर लिया संज्ञान

डीसी ने प्रभात खबर के खबर पर लिया संज्ञान

By SANJAY | April 21, 2025 8:39 PM
an image

मझिआंव. प्रभात खबर में जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद भी पैसे की रिकवरी नहीं-शीर्षक से खबर छपने के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने इसपर संज्ञान लिया है. उन्होंने 20 अप्रैल के अंक में छपी खबर की कटिंग सीओ सह बीडीओ मझिआंव प्रमोद कुमार के मोबाइल पर भेजकर इसकी तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है. सीओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि डीसी ने खबर को लेकर जांच करने का निर्देश दिया है. क्या था मामला : मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा से चंद्रपुर गांव में गत वर्ष सुदामा साहू को 4.91 लाख रुपये के बिरसा सिंचाई कूप की स्वीकृति मिली थी. इसके बाद लाभुक ने पुराने सिंचाई कूप का ही मुंडेर तोड़कर उसे नया रूप दे दिया. साथ ही बिना एमबी बुक किये ही मनरेगाकर्मियों को मिलाकर 73 हजार रुपये निकाल लिये थे. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मिलने पर तत्कालीन कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने इसकी जांच की और शिकायत को सही पाया. शिकायत की पुष्टि होने के बाद कनीय अभियंता ने जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंप दी थी. पर इस राशि की रिकवरी अब तक नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version