मझिआंव. प्रभात खबर में जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद भी पैसे की रिकवरी नहीं-शीर्षक से खबर छपने के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने इसपर संज्ञान लिया है. उन्होंने 20 अप्रैल के अंक में छपी खबर की कटिंग सीओ सह बीडीओ मझिआंव प्रमोद कुमार के मोबाइल पर भेजकर इसकी तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है. सीओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि डीसी ने खबर को लेकर जांच करने का निर्देश दिया है. क्या था मामला : मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत में मनरेगा से चंद्रपुर गांव में गत वर्ष सुदामा साहू को 4.91 लाख रुपये के बिरसा सिंचाई कूप की स्वीकृति मिली थी. इसके बाद लाभुक ने पुराने सिंचाई कूप का ही मुंडेर तोड़कर उसे नया रूप दे दिया. साथ ही बिना एमबी बुक किये ही मनरेगाकर्मियों को मिलाकर 73 हजार रुपये निकाल लिये थे. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मिलने पर तत्कालीन कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने इसकी जांच की और शिकायत को सही पाया. शिकायत की पुष्टि होने के बाद कनीय अभियंता ने जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंप दी थी. पर इस राशि की रिकवरी अब तक नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें