आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाया मानदेय भुगतान की मांग

आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाया मानदेय भुगतान की मांग

By SANJAY | March 26, 2025 9:32 PM
an image

गढ़वा. भवनाथपुर की जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबे समय से बकाया मानदेय भुगतान को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को महीनों से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे उनके परिवार के भरण-पोषण में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. कुछ विभागों में नयी कंपनियों को कार्यादेश दिए जाने के कारण पूर्व से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय भुगतान अटक गया है. इससे इन कर्मचारियों में यह भय बना हुआ है कि कहीं उनकी मेहनत की कमाई डूब न जाये.

रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करायें. उन्होंने इस विषय को जनहित से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version