पश्चिम सिंहभूम के डीइओ को हटाने की मांग

पश्चिम सिंहभूम के डीइओ को हटाने की मांग

By SANJAY | April 12, 2025 9:21 PM
feature

गढ़वा.

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गढ़वा के माध्यमिक शिक्षकों ने पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालय रोलाडीह के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो के साथ गाली-गलौज, मारपीट, निलंबन एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत केस करने के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी एवं जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो पदस्थापित हैं. गत 27 मार्च को उनको अपने कार्यालय में बुलाकर अकारण ही गाली-गलौज किया गया. साथ ही गुस्से में हाथ से पीटा गया. उन्होंने कहा कि डीइओ ने अपने कुकृत्यों को छिपाने का प्रयास किया, जिसमें शिक्षक श्री महतो पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम का केस दर्ज करते उन्हें निलंबित भी कर दिया. इससे पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है. श्री अंसारी ने कहा कि ऐसे अमानवीय व्यक्तित्व वाले शिक्षा पदाधिकारी को डीइओ जैसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से अविलंब मुख्य सचिव झारखंड सरकार को उनका मांगपत्र को भेजने का आग्रह किया. शिक्षकों ने कहा कि जबतक पश्चिम सिंहभूम के डीइओ को नहीं हटाया जायेगा, तब तक झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पूरे राज्य में राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा शिक्षा जगत आक्रोशित है.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव, उपाध्यक्ष रिंकू कुमार पासवान, संयुक्त सचिव आदित्य प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, सुमंत कुमार, राजकिशोर मेहता, जितेंद्र कुमार, उदय प्रसाद, विशाल चन्द्र, राकेश चौधरी व हरे राम विश्वकर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version