रेहला में इथेनॉल डिस्टिलरी स्थापना की मांग

सोमवार को लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रेहला में इथेनॉल डिस्टिलरी स्थापित करने की मांग उठायी.

By DEEPAK | July 21, 2025 10:42 PM
feature

गढ़वा. सोमवार को लोकसभा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रेहला में इथेनॉल डिस्टिलरी स्थापित करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य औद्योगिक क्षेत्र, रेहला (पलामू) में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जहां इस परियोजना की स्थापना की जा सकती है. सांसद ने कहा कि चावल से इथेनॉल उत्पादन करने से प्रदूषण की कोई गंभीर समस्या नहीं होगी. साथ ही मंडल डैम (उत्तरी कोयल परियोजना) के पूर्ण होने के बाद पानी की भी भरपूर उपलब्धता हो जायेगी. यह परियोजना न केवल क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि इससे कृषि आधारित उद्योगों और फार्मास्युटिकल उद्योगों के लिए भी उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं. श्री राम ने सदन के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इस दिशा में पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रेहला में पहले से केवल एक कास्टिक सोडा फैक्ट्री मौजूद है, इसके अलावा कोई बड़ा उद्योग नहीं है जिससे लोगों को स्थायी रोजगार मिल सके. सांसद ने इथेनॉल डिस्टिलरी की स्थापना को पलामू क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version