बायीं बांकी नहर के सभी अवरोधों को हटाने की मांग

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बायीं बांकी सिंचाई परियोजना का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.

By DEEPAK | July 13, 2025 10:13 PM
an image

कांडी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बायीं बांकी सिंचाई परियोजना का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. इस नहर का जीर्णोद्धार व पक्कीकरण का कार्य पूरा नही कर निर्माण कंपनी कागजों पर पूराो दिखाकर चली गयी है. क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से मांग किया है कि अभी भी उक्त नहर में दर्जनों स्थानों पर अवरोध है, जिसे हटाया नहीं गया है. इस कारण नहर का पानी सीधे नहर में न बहकर अगल बगल के खेत में व लोगों के घरों से होकर बहती है, सभी ने बताया कि नहर के सभी अवरोधों व नहर की सफाई जरूरी है, जिससे नहर का पानी नहर में ही बहे. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के मुख्य गेट के पास लगभग 50 फिट की लंबाई में नहर को खुदाई ही नहीं किया गया है. यह नहर पश्चिम से पूरब की ओर बहती है. लेकिन सतबहिनी गेट के पास नहर बंद है. निर्माण कंपनी द्वारा वहां पर न पुलिया बनाया गया और न ह्यूम पाइप ही दिया गया है. इस जगह पर नहर का पानी पूरब की ओर नहर में न जाकर अगल बगल के खेत में व सड़क पर बहती है. बांकी नहर को ठीक करने की मांग करने वालों में शशि पाण्डेय,लल्ला पाण्डेय,बैजनाथ पाण्डेय,शम्भू सिंह,गोरख सिंह,विभूति नारायण दुबे,नवल किशोर तिवारी ,शम्भू गुप्ता,प्रमोद कुमार सिंह, ध्रुव कुमार पांडेय,सुखदेव प्रसाद ,लल्लू यादव सहित कई लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version