दिलीप गुप्ता को सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया गया

दिलीप गुप्ता को सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया गया

By SANJAY | March 25, 2025 8:35 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. भाकपा माले अनुमंडल कमेटी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा. इसकी अध्यक्षता राजू विश्वकर्मा ने की. धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष लालमुनी गुप्ता ने कहा कि भाकपा माले अपने स्थापना काल से ही भूमिहीन, गरीब, किसान व मजदूरों को न्याय व इंसाफ हक-अधिकार की बात करती आ रही है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम कर रहे केतार, खरौंधी, भवनाथपुर पार्टी के एरिया सचिव कामरेड दिलीप गुप्ता को सोची समझी साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में डाल दिया गया है. इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. जिला कमेटी के कामरेड कामेश्वर विश्वकर्मा ने कहा कि हम इस राजनीतिक साजिश की जांच की मांग करते हैं. उपस्थित लोग : मौके पर रामचन्द्र उरांव, बाबूलाल सिंह, महेंद्र सिंह, विशुनदेव राम, नंदु चंद्रवशी, गणेश बैठा, गिरथारी सिंह, सुनिता देवी, सविता देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, अनारवा देवी फूलकुमारी देवी, मीरा देवी व उपेन्द्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version