संविधान विरोधी मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करो...
By SANJAY | April 21, 2025 8:55 PM
गढ़वा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के बयान के विरोध में सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला और समाहरणालय पर धरना दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिनिया रोड नहर चौक से पार्टी का झंडा एवं हाथ में तख्ती लेकर आक्रोश मार्च निकाला, जो समाहरणालय तक गया. वहां पहुंचकर मार्च धरना में बदल गया. जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के नेतृत्व में निकाले गये इस आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ता संविधान विरोधी मंत्री हफीजुल हसन को बर्खास्त करो…, बाबा भीमराव आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.., हेमंत सरकार हाय हाय.. आदि नारे लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पहुंचकर धरना दिया. इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को संविधान विरोधी बयान देने पर सरकार से बर्खास्त करने का मांग की गयी है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव आंबेडकर ने देश चलाने के लिए संविधान बनाया, जिसे झामुमो सरकार में बैठे लोग अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
केंद्रीय एजेंसी से इनके कार्यों की जांच हो : वक्फ बोर्ड संशोधन फैसले के खिलाफ धमकी भरे बयान से मंत्री ने संविधान का अपमान किया है. मंत्री बनने समय मंत्री को संविधान की शपथ दिलायी गयी थी. लेकिन वही मंत्री संविधान का अपमान कर रहा है. वरिष्ठ नेता मुरारी यादव ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने जिस तरह का बयान दिया है, इससे उनका देशद्रोही चरित्र उजागर हो गया है. केंद्रीय एजेंसी से इनके कार्यों की जांच होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है