गढ़वा जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई से
गढ़वा जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई से
By SANJAY | May 7, 2025 9:50 PM
गढ़वा.
जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 18 मई तक स्थानीय रामासाहू स्टेडियम में प्रातः 8.00 बजे से होगा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आलोक मिश्र ने बताया कि 17 मई को अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक /बालिका की प्रतियोगिता होनी है. इसमें अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, शॉटपुट ट्रायथलॉन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, हाई जंप, ट्रायथलॉन सी स्टैंडिंग ब्रॉड जंप तथा अंडर 16 आयु वर्ग में 80, 600 एवं 1600 लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इसी प्रकार 18 मई को सीनियर आयु वर्ग में वैसे पुरुष /महिला प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है. इनका इवेंट्स 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 एवं 110 मीटर हर्डल, 400मीटर हर्डल, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व रिले रेस का इवेंट्स होना है. अंडर 14 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की जन्म तिथि 29 फरवरी 2011 से 28 फरवरी 2013 के बीच तथा अंडर 16 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की जन्म तिथि 29 फरवरी 2009 से 28 फरवरी 2011 के बीच होनी चाहिए. जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी निजी विद्यालय / सरकारी /अर्ध सरकारी और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी कॉलेज/ क्लब के महिला /पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है