गढ़वा जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई से

गढ़वा जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई से

By SANJAY | May 7, 2025 9:50 PM
an image

गढ़वा.

जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 18 मई तक स्थानीय रामासाहू स्टेडियम में प्रातः 8.00 बजे से होगा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आलोक मिश्र ने बताया कि 17 मई को अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक /बालिका की प्रतियोगिता होनी है. इसमें अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, शॉटपुट ट्रायथलॉन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, हाई जंप, ट्रायथलॉन सी स्टैंडिंग ब्रॉड जंप तथा अंडर 16 आयु वर्ग में 80, 600 एवं 1600 लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इसी प्रकार 18 मई को सीनियर आयु वर्ग में वैसे पुरुष /महिला प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है. इनका इवेंट्स 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 एवं 110 मीटर हर्डल, 400मीटर हर्डल, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व रिले रेस का इवेंट्स होना है. अंडर 14 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की जन्म तिथि 29 फरवरी 2011 से 28 फरवरी 2013 के बीच तथा अंडर 16 आयु वर्ग में प्रतिभागियों की जन्म तिथि 29 फरवरी 2009 से 28 फरवरी 2011 के बीच होनी चाहिए. जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी निजी विद्यालय / सरकारी /अर्ध सरकारी और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी कॉलेज/ क्लब के महिला /पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version