दुद्धी की टीम का खिताब पर कब्जा

दुद्धी की टीम का खिताब पर कब्जा

By SANJAY | April 20, 2025 8:18 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश की टीम ने बंशीधर फाइटर्स को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंशीधर की टीम ने राहुल के 49 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में 99 रन बनाये. सूरज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए दुद्धी ने सात ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. सूरज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर मन्नू महराज, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी, तारकेश्वर पांडेय, एमके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर अभिमन्यु सिंह बिरला ओपन माइंस स्कूल के प्रबंधक युवराज सिंह,कामता प्रसाद, गट्टू कुमार, अभय कुमार, गौरव पांडेय, अमन देव, अंकित देव, उदय प्रताप देव, कन्हाई पासवान, विकास पाल, सूरज शर्मा, रोहित कुमार, शिव कुमार बैठा, शरण कुमार व ललित पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version