उज्जवला का कनेक्शन लेनेवाले के लिए ई-केवाइसी जरूरी

उज्जवला का कनेक्शन लेनेवाले के लिए ई-केवाइसी जरूरी

By SANJAY | March 25, 2025 8:46 PM
an image

गढ़वा. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के संचालन के लिए एसओपी के तहत उज्ज्वला समिति की बैठक हुई. इसमें नोडल ऑफिसर दिलीप कुमार कौशिक ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार पीएमयूवाई कनेक्शनों से निपटने के तौर-तरीके समझाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिन लाभुकों ने गैस कनेक्शन लेने के बाद अभी तक रिफिल नहीं कराया है, उन्हें 15 दिनों के अन्दर गैस वितरक के यहां ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है. ऐसे सभी लाभुकों को ऑयल मार्केटिंग कंपनी की ओर से नोटिस भेजे जायेंगे. ई-केवाइसी नहीं कराने पर उनका गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में ऐसे कुल 4464 लाभुक हैं. इनमें आइओसीएल के 2521, एचपीसीएल के 154 एवं बीपीसीएल के 1789 लाभुक शामिल हैं. बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता राज महेश्वरम व जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version