पृथ्वी हमारी मां, हमें इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लें
पृथ्वी हमारी मां, हमें इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लें
By SANJAY | April 22, 2025 9:15 PM
गढ़वा.
पृथ्वी दिवस पर सोमवार को स्थानीय बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में पौधारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा (दक्षिणी) एबिन बेनी अब्राहम, प्राचार्य आशीष कुमार मंडल एवं विद्यालय के शिक्षकों ने की. श्री अब्राहम ने अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और हमें इसकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हम सब मिलकर पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इसके संरक्षण के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास जिसमें ऊर्जा की बचत, जल संचयन और पौधारोपण पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस पर विद्यालय द्वारा पौधारोपण की पहल सराहनीय है. युवा वर्ग को और बढ़-चढ़कर पृथ्वी एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा. विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं पौधा देकर सम्मानित किया. इससे पहले विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत गाया. फिर पृथ्वी संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर एक नाटक व नृत्य की प्रस्तुति भी की. इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पृथ्वी दिवस का महत्व समझने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है