आधे शहर में दिन भर गायब रह रही है बिजली, लोग परेशान

आधे शहर में दिन भर गायब रह रही है बिजली, लोग परेशान

By SANJAY | May 26, 2025 9:15 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सहिजना वार्ड नंबर 11, 12 एवं 13 में इन दिनों लगातार बिजली गायब रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति की जा रही है. यह क्रम पिछले 15 दिनों से जारी है. इसे लेकर बिजली विभाग के लोग तरह तरह के बहाने बना रहे हैं. भीषण गर्मी और उमस में लगातार 8-10 घंटे तक बिजली गायब रहने के कारण उपरोक्त क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. दरअसल ज्यादातर लोग बिजली के मीटर से ही पानी स्टोर करते हैं. इस संबंध में सहिजना निवासी मनोरंजन शर्मा, अनिल सिंह, सतीश कुमार, बीरेंद्र कुमार व दिलीप कुमार सहित कई उपभोक्ताओं ने कहा कि सहिजना क्षेत्र शहर की बड़ी आबादी है और इस क्षेत्र की बिजली विभाग के द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है. इससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. उक्त लोगों का कहना है कि शहर के अन्य क्षेत्र में बिजली की इतनी कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन सहिजना क्षेत्र में ही ऐसा हो रहा है. विदित हो कि सोमवार को उपरोक्त क्षेत्र में सुबह नौ बजे से बिजली गुल है और शाम पांच बजे तक नहीं आयी थी. जबकि शहर के अन्य इलाके में बिजली बहाल थी. इस कारण उक्त क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version