हाथी ने युवक को कुचला, मौत

हाथी ने युवक को कुचला, मौत

By Akarsh Aniket | August 3, 2025 9:16 PM
an image

प्रतिनिधि, चिनिया. गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड अंतर्गत डोल पंचायत के चपकली गांव के खड़ापथर टोला में शनिवार रात एक जंगली हाथी ने 45 वर्षीय सदीक अंसारी को पटककर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. इधर, सूचना पर वनपाल अनिमेष कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायतादी और शेष 3.50 लाख रुपये का मुआवजा जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही. बताया गया कि मृतक सदीक अंसारी पुणे (महाराष्ट्र) में मजदूरी करता था और चार दिन पूर्व मां के श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव लौटा था. दुर्भाग्यवश, श्राद्ध के चंद दिन बाद ही वह हाथी के हमले का शिकार हो गया. हाथी के हमले की इस ताजा घटना से ग्रामीणों में **वन विभाग को लेकर गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते लगातार लोगों की जानें जा रही हैं, लेकिन हाथियों को भगाने या सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पूर्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने चपकली में **वन विभाग के कर्मियों को बंधक भी बनाया था. इसके जवाब में विभाग ने ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था, लेकिन इसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हाथियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये, तो बड़ा जनविरोध खड़ा हो सकता है. ,………. नहीं थम रहा हाथियों का आतंक प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. बीते महीनों में चिरका गांव और चपकली गांव में कई लोग, दशरथ सिंह, घुरा भुइयां, राजकुमार सिंह, सरिता देवी, सुधीर कुजूर और गोपाल यादव हाथियों के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version