चिनिया. गुरुवार को रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला देवमानी देवी (60 वर्ष) महुआ चुनने गयी थी. उसे हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला था. इधर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे चिनिया वन क्षेत्र के चिरका गांव के जंगल में एक हाथी ने 55 वर्षीय घुरा भुईयां नामक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला. बताया गया कि घुरा भुईयां आम दिनों की तरह शुक्रवार को चिरका गांव निवासी अपने गांव के पास के जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी बीच एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया. वह व्यक्ति हाथी के चंगुल से वहां से भाग नहीं सका और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह जब महुआ चुनकर दोपहर दो बजे के बाद तक घर नहीं पहुंचा, तो घर वाले जंगल की ओर गये. वहां उन्होंने देखा कि उसका शव पूरी तरह कुचला हुआ और खून से लथपथ था. ग्रामीणों के अनुसार एक हाथी ने इसी गांव की एक महिला को भी घायल किया है. लोग ने संदेह जाहिर किया कि उसी हाथी ने उसे मारा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. घटना की सूचना वन विभाग गर्मियों को दे दी गयी है. वन विभाग के कर्मियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें