चिनिया प्रखंड में हाथियों ने एक ग्रामीण को मार डाला

चिनिया प्रखंड में हाथियों ने एक ग्रामीण को मार डाला

By SANJAY | March 28, 2025 9:29 PM
an image

चिनिया. गुरुवार को रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला देवमानी देवी (60 वर्ष) महुआ चुनने गयी थी. उसे हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला था. इधर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे चिनिया वन क्षेत्र के चिरका गांव के जंगल में एक हाथी ने 55 वर्षीय घुरा भुईयां नामक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला. बताया गया कि घुरा भुईयां आम दिनों की तरह शुक्रवार को चिरका गांव निवासी अपने गांव के पास के जंगल में महुआ चुनने गया था. इसी बीच एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया. वह व्यक्ति हाथी के चंगुल से वहां से भाग नहीं सका और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह जब महुआ चुनकर दोपहर दो बजे के बाद तक घर नहीं पहुंचा, तो घर वाले जंगल की ओर गये. वहां उन्होंने देखा कि उसका शव पूरी तरह कुचला हुआ और खून से लथपथ था. ग्रामीणों के अनुसार एक हाथी ने इसी गांव की एक महिला को भी घायल किया है. लोग ने संदेह जाहिर किया कि उसी हाथी ने उसे मारा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. घटना की सूचना वन विभाग गर्मियों को दे दी गयी है. वन विभाग के कर्मियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version