मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के पश्चिम टोला पर कुछ लोगों ने पति-पत्नी व उनके बेटे को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने इन्हें जख्मी हालत में मझिआंव थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने इंज्यूरी काटने के बाद रेफरल अस्पताल में सुधीर विश्वकर्मा, उसके पिता अवध विश्वकर्मा एवं माता सुशीला देवी का इलाज कराया. सुशीला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल सुधीर विश्वकर्मा ने थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
बारात में डीजे को लेकर हुई थी मारपीट : इधर सुधीर के पिता अवध विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को रात सत्येंद्र पासवान के पुत्र की बारात बिशुनपुरा गयी थी. वहां पर बगल के गांव भुसुआ के डीजे को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद भूसुवा गांव निवासी डीजे संचालक के पक्ष में होकर उसी गांव का स्कॉर्पियो वाहन का चालक सैफ अली खान बारातियों से उलझ गया. इसके बाद बाराती पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है