घर में घुसकर मां-बाप व बेटे को पीटा, मां गंभीर

घर में घुसकर मां-बाप व बेटे को पीटा, मां गंभीर

By SANJAY | May 11, 2025 8:37 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के पश्चिम टोला पर कुछ लोगों ने पति-पत्नी व उनके बेटे को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने इन्हें जख्मी हालत में मझिआंव थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने इंज्यूरी काटने के बाद रेफरल अस्पताल में सुधीर विश्वकर्मा, उसके पिता अवध विश्वकर्मा एवं माता सुशीला देवी का इलाज कराया. सुशीला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल सुधीर विश्वकर्मा ने थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

बारात में डीजे को लेकर हुई थी मारपीट : इधर सुधीर के पिता अवध विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को रात सत्येंद्र पासवान के पुत्र की बारात बिशुनपुरा गयी थी. वहां पर बगल के गांव भुसुआ के डीजे को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद भूसुवा गांव निवासी डीजे संचालक के पक्ष में होकर उसी गांव का स्कॉर्पियो वाहन का चालक सैफ अली खान बारातियों से उलझ गया. इसके बाद बाराती पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version