विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी सह प्रोफेशनल मीट

विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी सह प्रोफेशनल मीट

By SANJAY | June 15, 2025 8:59 PM
an image

गढ़वा.

भाजपा जिला कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व विकसित भारत को लेकर प्रदर्शनी, उद्घाटन प्रोफेशनल मीट व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशहित में ऐतिहासिक काम किया है, इसका कार्यकाल स्वर्णिम रहा है. कार्यक्रम के प्रभारी पांकी विधायक शशीभूषण मेहता ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया है, मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण व धारा-370 हटाने जैसे मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कार्यक्रम के अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को विश्व गुरु बनाने का काम किया है. मोदी सरकार ने पूरे देश में सड़क का जाल बिछाया, जो विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका है. गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने कई योजना बनायी है. इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है. बिजली, पेयजल, सड़क, राशन, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version