आपस में भिड़ा पूर्व व वर्तमान मुखिया का परिवार, दो घायल, प्राथमिकी

आपस में भिड़ा पूर्व व वर्तमान मुखिया का परिवार, दो घायल, प्राथमिकी

By SANJAY | June 9, 2025 10:05 PM
an image

रंका.

रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत के वर्तमान मुखिया रीमा देवी व पूर्व मुखिया मालती देवी रविवार को देर शाम किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के वर्तमान मुखिया रीमा देवी के पति सह पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय पासवान उर्फ हेमंत पासवान व पुत्री सह सहायक पुलिस अंजलि कुमारी घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. इस मामले में दोनों तरफ से अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

समझाने गये थे, लेकिन हो गयी मारपीट : बेटे से झगड़े की बात सुनकर हेमंत पासवान पत्नी रीमा देवी व पुत्री अंजलि कुमारी के साथ पूर्व मुखिया मालती देवी को समझाने उनके घर पहुंचे. समझाने के बदले विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. इसमें वर्तमान मुखिया पति पुलिस हेमंत पासवान व पुत्री अंजलि कुमारी चोटिल हो गये. मारपीट में हेमंत पासवान का सिर फट गया. वहीं पुत्री अंजलि कुमारी को हाथ में चोट लगी है. इसमें सिपाही हेमंत पासवान ने पूर्व मुखिया मालती देवी, पति हरिशंकर भुइयां, पुत्र अरविंद राम, दीपक राम, लालमुनि भुइयां सहित 15 लोगों तथा पूर्व मुखिया मालती देवी ने वर्तमान मुखिया रिमा देवी, पति हेमंत पासवान, पुत्र संदेश पासवान, पुत्री अंजलि कुमारी व सत्यनारायण पासवान पर मारपीट करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version