भंडरिया. प्रखंड अंतर्गत ग्राम जनेवा के आंगनवाड़ी केंद्र में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एएनएम, सीएचओ एवं बीटीटी ने की, जिसमें उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि लड़कियों की न्यूनतम विवाह आयु 18 वर्ष एवं लड़कों की 21 वर्ष होनी चाहिए.साथ ही, विवाह के दो साल बाद पहला बच्चा और पहले तथा दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने की सलाह दी गई.अस्थायी परिवार नियोजन साधनों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जागरूक महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किये गये.मौके पर सरोज खाखा, मोनिका टोप्पो, सहिया राजमती देवी, तारा देवी, आंगनबाड़ी सेविका समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें