बेटी से मिल कर लौट रहे पिता की मौत ,मां गंभीर

सोमवार को गढ़वा - अंबिकापुर एनएच 343 पर भौंरी पेट्रोल पंप के समीप हाइवा और बाइक की टक्कर में तेजु महतो (60) की मौत हो गयी

By DEEPAK | July 14, 2025 10:45 PM
an image

प्रतिनिधि, रंका सोमवार को गढ़वा – अंबिकापुर एनएच 343 पर भौंरी पेट्रोल पंप के समीप हाइवा और बाइक की टक्कर में तेजु महतो (60) की मौत हो गयी. इस घटना में उसकी की पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल सुनैना देवी को इलाज के लिए रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. तेजू महतो धुरकी थाना क्षेत्र के डोभनी गांव का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी सुनैना देवी के साथ रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ बेटी-दामाद के घर आया था. वहां से लौटने के क्रम में भौंरी पेट्रोल के करीब पहुंचने पर पीछे आ रही क्लिंकर लदा 16 चक्का हाइवा ट्रक ने चपेट में ले लिया. इससे तेजू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी सुनैना गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 343 को चार घंटे तक जाम कर दिया. इससे अंबिकापुर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धक्का मार कर भाग रहे हाइवा को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर जब्त कर लिया है. जाम की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि शंभु गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और मुआवजा दिलाने के आश्वासन दे कर आक्रोशित लोगों समझाया. उसके बाद जाम हटा. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version