महुआ चुनने को लेकर मारपीट, बेटे की मौत, पिता घायल

महुआ चुनने को लेकर मारपीट, बेटे की मौत, पिता घायल

By SANJAY | April 13, 2025 8:59 PM
feature

रंका. रंका थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में महुआ चुनने को लेकर हुई मारपीट में घायल जन्नत हुसैन (17) की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. वह दुधवल निवासी अजरूद्दीन खान का पुत्र है. जबकि उसके घायल पिता अजरूद्दीन खान रिम्स में इलाजरत है. घटना के संबंध में घायल अजरूद्दीन खान की पत्नी जोहरा बीबी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है नौ अप्रैल को पति अजरूद्दीन खान, पत्नी जोहरा बीबी व दो पुत्र जन्नत हुसैन व शहान खान बाराडीह गांव के पारघाट जंगल में महुआ चुनने गये थे. उसी दौरान बाराडीह के टोला तीतही महुआ निवासी पीतांबर सिंह व उसके पुत्र लालजी सिंह, उचित सिंह, दशरथ सिंह, सुरन सिंह व पूरन सिंह फरसा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए फरसा और कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू कर दी. इसमें अजरूद्दीन खान व पुत्र जन्नत हुसैन व शहान खान घायल हो गये. इलाज के लि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में दाखिल कराया गया. वहां अजरूद्दीन खान व पुत्र जन्नत हुसैन को गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया था. इसके बाद दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां जन्नत हुसैन को इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जबकि उसका पिता अजरूद्दीन खान इलाजरत है. वहीं शहान खान को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं : थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि घायल अजरूद्दीन खान की पत्नी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version