जबरन शव जलाने के मामले में 12 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

जबरन शव जलाने के मामले में 12 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

By SANJAY | May 22, 2025 9:04 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव में बुधवार को नाबालिग लड़की के शव जबरन जलाने तथा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकी देने एवं सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में 12 लोगों पर नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसआइ संजय सिंह मुंडा ने मझिआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि प्रेम-प्रसंग के कारण लड़की के चाचा नेपाली साव ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर अपनी भतीजी की गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए पुलिस के मना करने के बाद भी शव जबरन जला दिया गया.

पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार : पुलिस निरीक्षकइस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टड़हे गांव में एक लड़की के प्रेम-प्रसंग में उसके घर वालों ने हत्या कर उसे जलाने की तैयारी की है. इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिसर संजय सिंह मुंडा को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. लेकिन वे लोग आनन-फानन में लड़की को जलाने के लिए बाकी नदी घाट ले गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version