मोबाइल की बैटरी फटने से लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

थाना क्षेत्र के बघवार गांव में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घट गयी

By DEEPAK | July 14, 2025 10:26 PM
an image

भंडरिया.

थाना क्षेत्र के बघवार गांव में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घट गयी, जब मोबाइल बैटरी फटने से आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. इस घटना में गांव के निवासी बसंत पासवान के घर स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पूरी तरह जल गयी. बसंत पासवान के पुत्र राजन पासवान (22 वर्ष) ने बताया कि वे अपने घर में ही मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्जिंग का कार्य करते थे. सोमवार की सुबह उन्होंने गांव के 10 से 12 मोबाइल चार्जिंग में लगाकर दुकान बंद कर दी और किसी अन्य कार्य से बाहर चले गये. इसी बीच आस-पास के लोगों ने मकान से धुआं निकलते देखा और बम फटने जैसी आवाज सुनी.जब दरवाजा खोला गया, तो दुकान में आग फैल चुकी थी. आगजनी में दुकान में रखे 40-50 मोेबाइल, 30,000 से 35,000 नगद, एक कंप्यूटर और वाहन के दस्तावेज जलकर राख हो गए. राजन ने बताया कि इन मोबाइलों में कई ग्राहक अपने गांव और अन्य गांवों से रिपेयरिंग के लिए दिए थे, जिन्हें वे अब लौटाने में असमर्थ हैं. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version