थाना दिवस पर पांच मामलों का निबटारा

ओखरगाड़ा गांव के अमित चौधरी बनाम शहजाद के बीच के विवाद दोनों के आपसी सहमति से निबटाया गया.

By DEEPAK | July 11, 2025 9:52 PM
an image

मेराल. मेराल थाना में शुक्रवार की दोपहर थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सुनवाई के लिए अंचलाधिकारी जसवंत नायक एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे. थाना दिवस में भूमि विवाद के कुल छह मामले सामने आये. इसमें पांच मामलों का दोनों पक्षों से आपसी सहमति से निपटारा कराया गया. इसमें ओखरगाड़ा गांव के अमित चौधरी बनाम शहजाद के बीच के विवाद दोनों के आपसी सहमति से निबटाया गया. इसी तरह बनखेता गांव के उर्मिला देवी बनाम रवि कुमार कुशवाहा के बीच रास्ते के विवाद पर सरकारी अमीन से मापी कराने पर दोनो पक्षों में सहमती बनी. अंचला अधिकारी ने एक निश्चित तिथि को अमीन भेजकर मापी कराने की बात कर दोनों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बनवाया. इसी तरह पिंडरा शांति देवी और उनके भाई के बीच विवाद था, इसमें भाई-बहन दोनों ने आपसी सहमति में नापी कराने तथा फिलवक्त आपस में मेलजोल से रहने की बात कही. इसके अलावा अन्य मामलों पर भी सहमति जतायी गयी.

धुरकी के इकलौता पीएम श्री उवि का पहला सत्र शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version