मेराल. मेराल थाना में शुक्रवार की दोपहर थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सुनवाई के लिए अंचलाधिकारी जसवंत नायक एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे. थाना दिवस में भूमि विवाद के कुल छह मामले सामने आये. इसमें पांच मामलों का दोनों पक्षों से आपसी सहमति से निपटारा कराया गया. इसमें ओखरगाड़ा गांव के अमित चौधरी बनाम शहजाद के बीच के विवाद दोनों के आपसी सहमति से निबटाया गया. इसी तरह बनखेता गांव के उर्मिला देवी बनाम रवि कुमार कुशवाहा के बीच रास्ते के विवाद पर सरकारी अमीन से मापी कराने पर दोनो पक्षों में सहमती बनी. अंचला अधिकारी ने एक निश्चित तिथि को अमीन भेजकर मापी कराने की बात कर दोनों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बनवाया. इसी तरह पिंडरा शांति देवी और उनके भाई के बीच विवाद था, इसमें भाई-बहन दोनों ने आपसी सहमति में नापी कराने तथा फिलवक्त आपस में मेलजोल से रहने की बात कही. इसके अलावा अन्य मामलों पर भी सहमति जतायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें