धीमा ध्वनि विस्तारक यंत्र वाले चार अखाड़े होंगे पुरस्कृत

धीमा ध्वनि विस्तारक यंत्र वाले चार उत्कृष्ट अखाड़े होंगे पुरस्कृत

By SANJAY | March 26, 2025 9:33 PM
an image

गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत संचालित रामनवमी अखाड़ा समितियों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर उनसे अनौपचारिक संवाद किया. कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के लगभग दो दर्जन अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही. करीब 30 से अधिक वक्ताओं ने एक-एक कर अपनी शिकायतें बतायी और सुझाव दिये. शिकायतों के समाधान व सुझावों पर अमल करने का आश्वासन देते हुए एसडीओ ने कहा कि सभी लोग रामनवमी का पावन पर्व पूरे सद्भाव और हर्षोल्लास के माहौल में मनायें. प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी. एसडीओ ने सभी अखाड़ों से अनुरोध किया कि यदि उनके पास लाइसेंस नहीं है, तो वे नियमानुसार लाइसेंस ले लें. इन अखाड़ों की रही मौजूदगी कार्यक्रम को दौरान श्री रामनवमी पूजा महा समिति, मां भवानी अखाड़ा, जय भारत अखाड़ा टंडवा, झुग्गी झोपड़ी अखाड़ा रंका मोड़, श्री राम दल चिरौंजिया, श्री राम मंदिर टंडवा, व्यवसायी संघ अखाड़ा, श्री राम मंडली, जय मां शायर देवी अखाड़ा मेराल, कसेरा समिति, महाराणा प्रताप अखाड़ा, गौ सेवा मित्र मंडली व रामनवमी समिति खरसोता मझिआंव सहित कई रामनवमी अखाड़े के सदस्यों ने अपने सुझाव दिये. साथ ही उन्होंने पर्व के दौरान कई नागरिक सुविधाएं जैसे साफ सफाई, बिजली व पानी को लेकर अपनी बातें कही. मिले विभिन्न सुझाव इस दौरान मुरली श्याम सोनी ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान मुर्गा व मांस-मछली की दुकानें मुख्य मार्गों पर बंद रखी जाये, संभव हो तो उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया जाये. रोहित चंद्रवंशी ने निर्धारित तीव्रता के अंदर ध्वनि विस्तार यंत्रों को अनुमति देने की भी मांग की. रोहित ने बताया कि महासमिति के तहत 22 अखाड़े व छह रथों का संचालन होता है. ये सभी प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए शहर में धूमधाम से रामनवमी मनाने में अपना सकारात्मक सहयोग देंगे. विवेक सिंह ने कहा कि मंगला जुलूस के समय दोपहर से लेकर शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाये. टिंकू गुप्ता ने पर्व के दौरान 10 दिनों तक सड़कों पर पानी के लगातार छिड़काव की मांग की. ऋषिक जायसवाल ने कहा कि जुलूस के दौरान मुख्य मार्ग पर लगे डिवाइडर को हटवा देना चाहिए. नमन केसरी ने कहा कि डिवाइडर के पास तथा दोनों ओर जम चुकी धूल को हटवाने का निर्देश नगर परिषद को दिया जाये. शुभम कुमार ने सड़कों के बीच जर्जर बिजली के पोल हटाने का अनुरोध किया. कसेरा समिति के प्रकाश कांस्यकार ने कहा कि मझिआंव मोड़ के पास फैले अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलना चाहिए. शुभम केसरी ने कहा कि टंडवा में नाली के लीकेज के कारण सड़क पर गंदगी बह रही है, उसे शीघ्र दुरुस्त कराना चाहिए. साथ ही उन्होंने शहर की सभी स्ट्रीट लाइट्स को पर्व के दौरान ठीक करवाने की मांग की. सागर कुमार ने कहा कि मेन रोड में जो सीसीटीवी खराब हैं उन्हें सुधारा जाना चाहिए. मेराल के संजय भगत ने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं कि सभी अखाड़े तय सीमा के अंदर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करेंगे. उन्होंने भी विचार व्यक्त किये : उपरोक्त के अलावा अभिषेक कश्यप शोभित राज, श्याम किशोर तिवारी, मनोज मेहता, सोनू चंद्रवंशी, दीपक, अभिषेक पासवान, मिथुन कुमार, शशिकांत दुबे, अर्जित कुमार गुप्ता, सूरज गुप्ता, बसंत गुप्ता, राहुल कुमार, सतीश, दिनेश कुशवाहा व प्रिंस कुमार जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ध्वनि तीव्रता में प्रतियोगिता न की जाये एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि अखाड़ों के बीच डीजे साउंड और लाउडस्पीकर को लेकर आपसी कंपीटिशन होता है, जिससे न केवल भारी ध्वनि प्रदूषण होता है बल्कि विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती है. उन्होंने सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से इससे बचने का अनुरोध किया. कहा कि प्रतियोगिता इस बात की होनी चाहिए कि किसने सबसे कम ध्वनि तीव्रता वाला कर्णप्रिय मधुर संगीत बजाया. उन्होंने कहा कि चार सबसे कम ध्वनि तीव्रता वाले अखाड़ों को प्रशासन पुरस्कृत करेगा. डीजे प्रतिबंधित रहेगा : एसडीओ ने डीजे प्रतिबंध को लेकर माननीय न्यायालय के आदेश को दोहराते हुए कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक डीजे का किसी भी रूप में प्रयोग नहीं होना चाहिए. साथ ही अन्य ध्वनि विस्तारकों का भी नियमानुसार 80 डेसीबल तक की ध्वनि सीमा के अंदर प्रयोग होना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version