चेरापूंजी बन गया गढ़वा, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं किसान

गढ़वा जिला इन दिनों मेघालय के चेरापूंजी जैसा नजर आ रहा है.

By DEEPAK | July 12, 2025 10:45 PM
an image

पीयूष तिवारी, गढ़वा गढ़वा जिला इन दिनों मेघालय के चेरापूंजी जैसा नजर आ रहा है. पिछले एक महीने से यहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश कब होगी, इसका कोई तय वक्त नहीं कभी सुबह, कभी दोपहर, तो कभी रात में भी मूसलधार बारिश हो रही है.

बारिश से सबसे अधिक नुकसान उन किसानों और छोटे दुकानदारों को हुआ है, जो खुले में काम करते हैं. ठेले और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. साथ ही फल और सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गये हैं.

इस बार मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी. आमतौर पर खेती लायक बारिश आद्रा नक्षत्र (22 जून) के आसपास होती है. लेकिन इस वर्ष 15 जून को ही पहली भारी बारिश हुई, जिसे मॉनसून की शुरुआत माना जा रहा है. तब से 11 जुलाई तक सिर्फ एक दिन (9 जुलाई) को छोड़कर हर दिन बारिश दर्ज की गयी है.

जून में सामान्यत: 138.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 158.8 मिमी बारिश सिर्फ 15 से 30 जून के बीच हुई. वहीं जुलाई के पहले 11 दिनों में ही 85.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि बारिश ज्यादा है, पर खेती का काम नहीं हो पा रहा. धान की रोपाई पूरी तरह ठप, अन्य फसलों की स्थिति भी खराब है.

धान: 56400 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध रोपाई शून्य

अरहर: 29800 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध केवल 4255 हेक्टेयर (14.28%)

मूंग: 1410 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध केवल 5 हेक्टेयर (0.35%)

मूंगफली: 2970 हेक्टेयर के विरुद्ध 530 हेक्टेयर (17.85%)

कम अवधि की फसलें और जल प्रबंधन की सलाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version