भवनाथपुर प्रखंड के मकरी निवासी उमेश पाल व पम्मी देवी की पुत्री गीतांजलि जैक बोर्ड की दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. गीतांजलि इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्रा है. गीतांजलि की इस सफलता से पूरे मकरी गांव में खुशी का माहौल है. विदित हो कि गीतांजलि के पिता उमेश पाल सहयोगी शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां पम्मी देवी गृहिणी हैं. मैट्रिक का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर जारी होते ही उमेश पाल के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. उल्लेखनीय है कि गीतांजलि की प्रारंभिक शिक्षा भवनाथपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है. पांचवीं के बाद छठी कक्षा में उसका चयन हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुआ था. पिता उमेश पाल और मां पम्मी देवी ने बताया कि आज उनकी बेटी स्टेट टॉपर बनी है. यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि गीतांजलि शुरू से ही होनहार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है