रंका में स्कूल जाती छात्राएं असुरक्षित, मनचलों की हरकतों से परेशान अभिभावक

मुख्यालय में मनचलों की हरकतों से स्कूल जाने वाली छात्राएं दहशत में हैं.

By DEEPAK | July 9, 2025 10:27 PM
an image

नंद कुमार, रंका गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में मनचलों की हरकतों से स्कूल जाने वाली छात्राएं दहशत में हैं. पिछले सप्ताह की एक घटना में एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी और मारपीट की गयी, लेकिन अब तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी. रास्ते में अंधेरी बगीचा के पास एक युवक ने उसे रोककर बात करने की कोशिश की. छात्रा ने विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने घर जाकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. स्कूलों के बाहर मंडराते हैं मनचले, 1400 छात्राएं दहशत में यह घटना कोई एकल मामला नहीं है। रंका के प्लस टू उच्च विद्यालय और परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में कुल मिलाकर करीब 1400 छात्राएं पढ़ती हैं. छात्राओं और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के आस-पास दोपहिया और चारपहिया वाहनों से घूमने वाले मनचले लड़के अक्सर पीछा करते हैं. बातचीत के लिए जबरदस्ती करते हैं और इनकार करने पर अभद्रता और मारपीट पर उतर आते हैं. इस वजह से अभिभावकों में गहरी चिंता और असुरक्षा की भावना है. उनका कहना है कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है, लेकिन ऐसी स्थितियों में बेटियों को स्कूल भेजना मुश्किल होता जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि वे डर के कारण पढ़ाई से भी मन हटा रही है. छात्राअों की सुरक्षा प्राथमिकता रंका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी नहीं थी. उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. गुरुवार से इन स्कूलों के आसपास नियमित पुलिस गश्त शुरू की जाएगी और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version