ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिये
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिये
By SANJAY | June 17, 2025 10:08 PM
गढ़वा.
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेहला ने गढ़वा जिला अंतर्गत इलाजरत 40 टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया गया. फूड बास्केट में गुड़, चना, दाल, बादाम, सत्तू एवं न्यूट्रेला था. विदित हो कि मार्च 2025 में भी 30 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिया गया. इसके अलावे वर्ष 2023-24 में भी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेहला के द्वारा 172 टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट प्रदान किया गया था. इसके लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज को राज्य स्तर पर निक्षय मित्र के रूप में सम्मानित किया गया था.
टीबी मरीजों को राशि देने का सकारात्मक असर : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएस सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों को प्रतिमाह 1000 रुपए दिये जाने का सकारात्मक असर रहा है. पहले यह राशि 500 रु प्रति माह थी. मौके पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं यक्ष्मा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है