सड़क पर गड्ढे, गिट्टी व पत्थर भी निकल रहे

सड़क पर गड्ढे, गिट्टी व पत्थर भी निकल रहे

By SANJAY | April 20, 2025 8:14 PM
an image

धुरकी.

प्रखंड से करीब आठ किलोमीटर दूर सुदरवर्ती गांव है करवा पहाड़. यहां 600 घरों में करीब लोग रहते हैं. पर आज भी यहां के लोगों को गांव में अच्छी सड़क नहीं होने का मलाल है. इस गांव के लोग आज भी धुरकी प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए मशक्कत करते हैं. दरअसल धुरकी मुख्यपथ से गांव जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. 10 साल पूर्व इस कच्ची सड़क के निर्माण प्रखंड स्तर से हुई थी. तब से आज तक इस सड़क का कालीकरण नहीं होने से सड़क में काफी गिट्टी-पत्थर निकल चुके हैं. इस जर्जर सड़क पर वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीण सुरेश चौधरी, विमलेश चौधरी, तेजू कोरवा, नसीम अंसारी व आबिद अंसारी ने बताया कि इस सड़क के विषय में कई बार जन प्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिया गया, पर यह सड़क अब तक नहीं बनी. इससे उन्हें खासकर बरसात के दिनों में धुरकी मुख्य पथ से गांव आने में काफी परेशानी होती है. सड़क में जहां-तहां गड्ढे होने और गिट्टी पत्थर निकल जाने से बाइक चलना भी मुश्किल हो जाती है. सड़क की बदतर स्थिति के कारण इसपर किराये का ऑटो या कोई अन्य वाहन नहीं चलते हैं. इसलिए जिनके पास बाइक है वही अपनी कुद की सवारी से प्रखंड मुख्यालय धुरकी आया-जाया करता है. लोगों ने बताया कि यदि रात में कोई बीमार हो जाये, किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो या कोई अन्य जरूरत, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version