बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मझिआंव के चंद्री गायत्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में हवन यज्ञ संपन्न हुआ. साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्देशित गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम के संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा पर डटे हुए उनके वीर जवानों के शक्ति संवर्द्धन के लिए भी हवन में विशेष आहुतियां दी गयी है. ताकि उन्हें सूक्ष्म रूप से विराजमान दैवीय शक्तियों का सहयोग मिलता रहे. इस अवसर पर केंद्रीय टोली सदस्य सह गढ़वा जिला ट्रस्टी अच्युतानंद तिवारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गायत्री महामंत्र के जाप के महत्व एवं शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्देशित गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ करने, एवं गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा युग परिवर्तन के संबंध में बताये गये मार्ग के बारे में सविस्तार बताया गया. साथ ही उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस दौरान श्वेता कुमारी एवं महिमा कुमारी ने कर्मकांड संपन्न कराया गया. जबकि मुस्कान कुमारी ने भजन प्रज्ञा गीत गाया. इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में सपत्निक बिजली विभाग के कर्मचारी रामअवतार चौधरी द्वारा माता गायत्री, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती एवं माता वैष्णो देवी तथा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा की पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है