गढ़वा. गढ़वा विधायक सह सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को विधानसभा में जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव का घर अवैध तरीके से तोड़ने का मामला उठाया. कहा कि गढ़वा उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर श्री यादव का घर भी तोड़ दिया, जबकि उक्त जमीन की रसीद सत्यनारायण यादव दशकों से कटवा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से गढ़वा उपायुक्त पर कार्रवाई करने और सत्यनारायण यादव को मुआवजा देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें