छठ घाटों पर बेहतर प्रबंधन के लिए हुए सम्मानित

छठ घाटों पर बेहतर प्रबंधन के लिए हुए सम्मानित

By SANJAY | April 4, 2025 9:41 PM
feature

गढ़वा. चैती छठ पर्व के दौरान दानरो नदी घाट पर छठ पूजा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और भव्य तरीके से संपन्न कराने वाले सामाजिक संगठनों को अनुमंडल प्रशासन ने सम्मानित किया. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्टूडेंट क्लब गढ़वा और जय देवी संघ टंडवा के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रबंधन, अनुशासन और जनहितकारी कार्यों के लिए अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें स्टूडेंट क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल, स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष नमन केसरी तथा जयदेवी संघ टंडवा के संरक्षक टिंकू गुप्ता का नाम शामिल है. इस अवसर पर एसडीएम संंजय कुमार ने कहा कि विनोद जायसवाल का छठ पर्व सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में वर्षों से लगातार सक्रिय योगदान रहा है. वे न केवल खुद बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को भी प्रशासनिक नियमों के पालन और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वहीं स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष नमन केसरी और जयदेवी संघ टंडवा के संंरक्षक टिंकू गुप्ता ने भी अपने-अपने संगठनों के साथ मिलकर छठ पूजा में साफ-सफाई, जल सुरक्षा, यातायात व्यवस्था व शांति बनाये रखने जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. एसडीएम संजय कुमार ने फ्रेंड्स क्लब की भी प्रशंसा की और कहा कि इन संगठनों की सजगता और समर्पण का ही परिणाम है कि इस वर्ष भी छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. वहीं कहीं भी डीजे साउंड बजने या असामाजिक गतिविधियों की कोई सूचना नहीं मिली. एसडीएम ने रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, पूजा समितियों एवं सामाजिक संगठनों को शुभकामनाएं दीं और उनके सहयोगात्मक रवैये की सराहना की. मौकेे पर जेेएमडी हीरो शोरूम के प्रोपराइटर मणिभद्र सिंह, प्रबंधक अभिमन्यु सिंह, अतुल पाठक व अनिल सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version